'पापा दोबारा फिल्मों में नहीं आना चाहते' - Zee News हिंदी

'पापा दोबारा फिल्मों में नहीं आना चाहते'

मुम्बई :  अभिनेता तुषार कपूर का कहना है कि वह अपने पिता और अभिनेता जीतेंद्र के साथ काम करना चाहते हैं लेकिन उनके पिता फिल्मों में वापसी के इच्छुक नहीं हैं। तुषार ने कहा, लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं कब अपने पिता के साथ पर्दे पर दिखूंगा? लेकिन इसके लिए मेरे पिता का फिल्मों में वापसी करना जरूरी है।

 

मेरे पिता फिल्मों में वापसी नहीं चाहते। वह अपना व्यवसाय चला रहे हैं और अब तो वह व्यवसायी की तरह सोचने भी लगे हैं। मैं नहीं समझता कि मेरे पिता अब फिल्मों में वापसी की इच्छा रखते हैं।  35 साल के तुषार लगभग एक दशक से फिल्म उद्योग में सक्रिय हैं। उनके खाते में कुछ सफल फिल्में हैं लेकिन ज्यादातर फिल्मों में उन्हें चरित्र अभिनेता की भूमिका निभाई है। तुषार मानते हैं कि वह एक मजबूत इंसान हैं।

 

तुषार ने कहा, मैं एक मजबूत इंसान हूं। मेरे दोस्त मुझे शक्तिशाली कहते हैं क्योंकि मैं वृश्चिक राशि से ताल्लुक रखता हूं। मैं रामगोपाल वर्मा और राज कुमार संतोषी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे 'गायब' और 'खाकी' जैसी सफल फिल्में दीं। इन फिल्मों के जरिए मैं अपने प्रति लोगों के मन की भ्रांतियां दूर करने में सफल रहा। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 30, 2012, 14:24

comments powered by Disqus