Last Updated: Monday, April 16, 2012, 04:49
लास एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेता बैड्र पिट और अभिनेत्री एंजेलिना जोली की सगाई से उनके छह बच्चे बेहद खुश हैं। पिट ने बताया कि इस पवित्र रिश्ते में बंधने के लिए उनके बच्चों मेडोक्स (10), पैक्स (8), जहारा (7), शिलोह (5) और जुड़वां नोक्स तथा विविएनी (3) की ओर से उन पर काफी दबाव था।
'हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम' के मुताबिक पिट ने कहा कि वास्तव में हम दोनों भी ऐसा चाहते थे। इसका हमारे बच्चों के लिए इसका और अधिक महत्व है। हमने काफी समय पहले विवाह की घोषणा की योजना बनाई थी।
स्टारप्लस डॉट कॉम' को अभिनेता की प्रबंधक सिंनथिया पेट-डेंट ने पिट और जोली की सगाई की पुष्टि की थी। गुरुवार को जोली ने अपनी बाईं उंगली में बड़े आकार की हीरे की अगुंठी पहनी हुई थीं।
जोली के मुताबिक यह भविष्य के लिए वादा है और हमारे बच्चे बहुत खुश हैं। 48 वर्षीय पिट और 36 वर्षीया जोली सात वर्ष से एक-दूसरे के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं। दोनों पहली बार फिल्म 'मिस्टर और मिसेज स्मिथ' के सेट पर मिले थे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 16, 2012, 10:19