Last Updated: Friday, December 9, 2011, 13:03
लंदन : बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देवानंद के पुत्र सुनील का कहना है कि वह अपने पिता की यादों को जीवित रखने की कोशिश करते हुए उनकी अधूरी फिल्मों को पूरा करेंगे। सुनील ने वाशिंगटन में मेफेयर होटल में संवाददाताओं से कहा, ‘मैं उनकी फिल्में पूरी करुंगा। उनकी विरासत को आगे ले जाऊंगा।’ पिछले सप्ताह इसी होटल में 88 वर्षीय देवानंद ने अंतिम सांस ली थी।
सुनील ने कहा कि वह अपने पिता की फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ के सीक्वल ‘सांग ऑफ लाइफ-ए म्यूजिकल लव स्टोरी’ को पूरा करेंगे। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग ब्रिटेन, अमेरिका, यूरोप और भारत में करने की योजना बनाई थी। इसकी पटकथा बहुत अच्छी है। उन्होंने कहा, ‘जैसे-जैसे वक्त गुजरेगा मैं उनकी विरासत को आगे बढ़ाऊंगा। उन्हें काम करना बहुत ज्यादा पसंद था, वह सिनेमा से प्यार करते थे। मैं उन्हें सबसे पहले अपने पिता और फिर एक दोस्त की तरह याद करता हूं। वह मेरे सबसे अच्छे मित्र थे।’
(एजेंसी) सुनील ने जोर देते हुए कहा, ‘ऐसे अच्छे इंसान का मरना वाकई आश्चर्यजनक था। वह सिर्फ लिजेंड नहीं बल्कि बेहद पारिवारिक व्यक्ति भी थे। उन्होंने बहुत सारे लोगों के लिए काफी कुछ किया।’ देवानंद की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 15 दिसंबर को मुंबई स्थित महबूब स्टुडियो में किया जाएगा। सुनील ने बताया, ‘शनिवार को अंतिम संस्कार के बाद उनकी अस्थियों को मुंबई ले जाऊंगा। वहां श्रद्धांजलि सभा के बाद उन्हें नासिक में पवित्र नदी में विसर्जित कर दिया जाएगा।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 9, 2011, 18:34