शराबी की भूमिका में नजर आएंगी माही गिल| Mahie Gill

पियक्कड़ की भूमिका में नजर आएंगी माही गिल

पियक्कड़ की भूमिका में नजर आएंगी माही गिलमुंबई : अभिनेत्री माही गिल ने एक बाद एक फिल्मों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अब उनकी नई फिल्म `गैंग्स ऑफ घोस्ट` में वह एक शराबी महिला का किरदार निभाने वाली हैं।

फिल्म की टीम के एक करीबी सूत्र ने बताया, "माही गिल इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में नजर आएंगी। इसमें वह नशे की लत में डूबी एक शराबी अभिनेत्री की भूमिका निभाएंगी।"

फिल्म की लगभग 70 प्रतिशत शूटिंग सूरत में पूरी की जा चुकी है और यह पहली बार होगा जब माही हास्य शैली में अपना हाथ आजमाएंगी। माही हाल ही में `देव डी` और `साहब बीवी और गैंगस्टर` जैसी फिल्मों में नजर आई थीं।

`गैंग्स ऑफ घोस्ट` का निर्देशन सतीश कौशिक ने किया है। यह फिल्म 2012 में आई बांग्ला फिल्म `भूतेर भबिश्यत` का हिंदी संस्करण है। फिल्म के निर्माता रतन जैन हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 20, 2013, 16:10

comments powered by Disqus