Last Updated: Sunday, July 21, 2013, 11:56

जयपुर : निर्देशक और अभिनेत्री पूजा भट्ट की फिल्म निर्माण टीम के सदस्यों और उदयपुर के पुलिस अधीक्षक के बीच आज कहासुनी हो गई। पूजा ने आरोप लगाया है कि पुलिस अधिकारी ने फिल्म के सेट पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
भोपालपुरा के एसएचओ ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब पूजा की आगामी फिल्म ‘बैड’ की उदयपुर कलेक्टरेट परिसर में शूटिंग चल रही थी। इसी परिसर में उदयपुर के पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा का भी कार्यालय है।
उन्होंने बताया कि परिसर के कार्यालय बंद थे। पुलिस अधीक्षक कुछ काम के लिए अपने कार्यालय में आए थे लेकिन फिल्म निर्माण टीम के सदस्यों ने शूटिंग के कारण उन्हें अपने चैंबर में जाने से रोक दिया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा, टीम के सदस्य मुझे मेरे चैंबर में जाने नहीं दे रहे थे और उन्होंने मुझे महेश भट्ट से फोन पर बात करने को कहा। भले ही उन्होंने यहां शूटिंग करने की इजाज़त ली है लेकिन वे हमें हमारे चैंबर में प्रवेश करने से नहीं रोक सकते। सिंह ने बताया कि हालांकि कहासुनी के बाद मामला शांत हो गया और फिल्म निर्माण के सदस्यों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तथा पुलिस अधीक्षक अंतत: अपने चैंबर में चले गए।
इस बीच पूजा ने कहा, पुलिस अधीक्षक से दो मिनट इंतज़ार करने को कहा गया था लेकिन उन्होंने धमकी दी और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। पुलिस अधीक्षक ने इस आरोप का खंडन किया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 21, 2013, 11:56