Last Updated: Monday, February 27, 2012, 04:53
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई: ट्विटर के जरिए अपनी तस्वीरों से सनसनी फैलाने वाली पूनम पांडे ने अब और तस्वीरें पोस्ट की है। बिकनी पहने पूनम ने ढेरों उत्तेजक तस्वीरें अपने फैन्स के लिए ट्विटर पर डाले दिए हैं। कुछ दिन पहले पॉर्न स्टार सनी लियोन के छाए रहने के बाद वो फिर से सक्रिय हो गई है।
बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन द्वारा पूनम पर किए गए टिप्पणी से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा और इस विवाद से वह और भी पॉपुलर हो गई। ट्विटर पर डाली गई तस्वीरों से तो ऐसा ही प्रतीत होता है, खासकर बिकनी में अर्धनग्न तस्वीरों से।
अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए पूनम ने ट्विट किया- नई तस्वीर ट्विटहार्टस...आपके प्यार के लिए धन्यवाद!! सॉरी सॉरी बिकनी पांडे.. लव यू म्मूवाहह!!
खास बात यह भी है कि इंटरनेट सर्च इंजन पर भी पूनम को बिकनी पांडे नाम से खोजा गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुअ पूनम ने लिखा- विश्वास नहीं होता कि ‘बिकनी पांडे’ भी बिक रही है। आप लोग कितने क्रेजी हैं..ट्विटहार्टस!! बिकनी पांडे ट्रेंड..हा हा..लव यू!! लेकिन यह बिकनी पांडे भी अच्छी लगी।
First Published: Monday, February 27, 2012, 10:24