Last Updated: Monday, September 2, 2013, 19:59
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : अपने बयानों एवं अंग प्रदर्शन से अक्सर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड की विवादित कलाकार पूनम पांडे ने एक और धमाका किया है। चर्चा थी कि पूनम ‘बिग बॉस’ के सातवें संस्करण में शामिल हो रही हैं और इसके लिए उन्हें दो करोड़ रुपए का ऑफर मिला है लेकिन ताजा रिपोर्टों पर विश्वास करें तो पूनम ने दो करोड़ रुपए के ऑफर को ठुकरा दिया है।
‘बिग बॉस’ के सातवें संस्करण की शुरुआत 15 सितंबर से होनी है। सातवें संस्करण में भी नामी-गिरामी और चर्चित चेहरों को शामिल किया जा रहा है। शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए पूनम पांडे को भी ऑफर किया गया था। हालांकि, पूनम की हाल ही में आई फिल्म ‘नशा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी।
सूत्रों की मानें तो ‘बिग बॉस’ के घर में जाने के लिए पूनम ने तीन करोड़ रुपए की मांग की थी लेकिन शो के निर्माताओं ने इतनी बड़ी राशि देने से इंकार कर दिया। निर्माता पूनम को 2 से 2.5 करोड़ रुपए देने के लिए तैयार थे लेकिन इस राशि पर पूनम तैयार नहीं हुईं और उन्होंने शो में शामिल होने से इंकार कर दिया।
मॉडल पूनम पांडे पहली बार क्रिकेट विश्व कप के दौरान चर्चा में आई थीं। पूनम ने अपने बयान से सनसनी मचा दी थी। पूनम ने कहा था कि भारत यदि विश्व कप जीतता है तो वह पूरी तरह निर्वस्त्र हो जाएंगी। पूनम ‘खतरों के खिलाड़ी-4’ में भी शिरकत कर चुकी हैं।
First Published: Monday, September 2, 2013, 16:54