Last Updated: Friday, February 10, 2012, 04:21
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: कहा जा रहा है कि अश्लील वीडियो मामले में फंसे कर्नाटक सरकार में बीजेपी के तीन मंत्री मॉडल पूनम पांडे का पॉर्न वीडियो देख रहे थे। कहा जा रहा है कि जिस पॉर्न वीडियो के तीनों मंत्री मजे लेकर विधानसभा में देख रहे थे, जिसकी वजह से उनकी किरकिरी हुई, जो उनके इस्तीफे का कारण बना, वह पूनम पांडे का पॉर्न वीडियो था।
पूनम पांडे ने इस घटना पर हंसते हुए ट्विट किया है- अगर कोई राष्ट्रीय मुद्दा बनता है तो वह मुझपे ही आकर क्यों खत्म हो जाता है। यह मैं कैसे जान सकती हूं कि वह मेरा ही वीडियो देख रहे थे। क्या मेरे फैंस का मेरे प्रति यह प्यारा है या घृणा मेरी समझ के बाहर है। मैं इसे बहुत हल्के में ले रही हूं।
विवादित मुद्दों पर सुर्खियों में रहनेवाली मॉडल पूनम पांडे ने कर्नाटक विधानसभा के अश्लील वीडियो क्लिप मामले में फंसे मंत्रियों का गुरुवार को जमकर मजाक उड़ाते हुए ट्विटर पर लिखा - विधानसभा के दो मंत्री कन्फ्यूज्ड प्राणी है।
उन्होंने मंत्रियों से कहा – उत्तेजना के लिए तैयार रहें। पूनम ने अपने ट्विटर के पेज पर जमकर इस मसले का मजाक उड़ाया है। उन्होंने ट्विट किया है- कर्नाटक के मंत्री दरअसल विधानसभा के वैलैंटाइन वीक का पोर्नगेट मना रहे थे। हीही…हीही…हीही...।
First Published: Friday, February 10, 2012, 14:22