Last Updated: Thursday, July 18, 2013, 11:23
ज़ी मीडिया ब्यूरो मुंबई : चर्चित मॉडल और बिकनी गर्ल पूनम पांडे अपनी फिल्म `नशा` को हर हाल में हिट कराने के लिए आतुर हैं। गौर हो कि पूनम की फिल्म नशा आगामी 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। हमेशा बोल्ड पोज और सेक्सी अदाओं से सुर्खियां बटोरने वाली पूनम ने अब एक और धमाका किया है। इस बार जो उन्होंने किया है वह कई मायनों में सनसनी फैलाने वाली है। उन्होंने अब नशा फिल्म से संबंधित अपना एक हॉट एमएमएस लीक कर दिया है।
गौर हो कि पूनम ने बीते दिनों इस बात की घोषणा की थी कि वह सस्ती पब्लिसिटी का सहारा नहीं लेंगी। यह अलग बात है कि पूनम के अब तक के जो कारनामे रहे वह सस्ती पब्लिसिटी से काफी आगे है।
पूनम पांडे ने बीते दिन यानी मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर नशा फिल्म के बाथरूम सीन का एमएमएस लीक कर दिया, जिसे देखने के लिेए लोगों में होड़ मच गई है। पूनम ने जानबूझकर इस फिल्म का एक बेहद हॉट MMS लीक कर दिया है।
बात यूं है कि इस फिल्म को चर्चा में लाने के लिए पूनम पांडे हर तरह के हथकंडे अपना रही हैं। पूनम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस एमएमएस वीडियो का लिंक पोस्ट किया है। इसमें पूनम नहाते हुए दिख रही है।
गौर हो कि इससे पहले फेसबुक और ट्विटर पर पूनम पांडे ने फिल्म के कई इंटीमेट सींस की फोटो भी पोस्ट की थी। देखना होगा कि पूनम के इन कारनामों से नशा कितनी सफल हो पाती है।
First Published: Wednesday, July 17, 2013, 16:43