Last Updated: Monday, July 22, 2013, 17:36
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : विवादों में हमेशा बनी रहने वाली मॉडल पूनम पांडे की आगामी फिल्म ‘नशा’ का पोस्टर लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। राजनीतिक पार्टियां भी फिल्म के पोस्टर पर आपत्ति जता रही हैं।
एक प्रमुख समाचार पत्र के मुताबिक, शिवसेना ने ‘नशा’ के पोस्टर पर दिखाई गई अश्लीलता की आलोचना करने के साथ ही बोरिवली और लोअर परेल में इसके पोस्टर भी हटवा दिए हैं। बताया जाता है कि मुंबईवासी पूनम के इस पोस्टर से नाराज हैं और कई जगहों पर पोस्टर को आग के हवाले कर दिया है।
शिवसेना चित्रपट सेना के महासचिव अक्षय बर्दापुरकर ने कहा, ‘हमने पोस्टर को काफी अश्लील एवं अपमानजनक पाया है। हम ऐसे पोस्टर लगाए जाने की इजाजत नहीं देंगे। हम शहर भर से ऐसे पोस्टरों को हटाने का प्रयास कर रहे हैं।’
वहीं, मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म के निर्माता आदित्य भाटिया ने कहा, ‘मेरे बाहर के प्रचारकों ने मुझे बताया है कि शिव सैनिकों ने नशा का पोस्टर उनसे उतरवाया है। शिव सैनिकों को पूनम के पोस्टर पर आपत्ति है। लेकिन मेरी प्रचार सामग्री को वेस्टर्न इंडिया फिल्म पोड्यूसर्स एसोसिएशन की मंजूरी मिली है। इसलिए मैं, अन्य जगहों पर पोस्टर हटाने नहीं जा रहा हूं। मैं इस बारे में शिकायत दर्ज कराने की सोच रहा हूं।’
First Published: Monday, July 22, 2013, 14:22