Last Updated: Monday, July 22, 2013, 14:11
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे कुछ भी करे, वह हमेशा सुर्खियों में छाई रहती है। बोल्ड और सेक्सी पोज देकर चर्चा में रहने वाले पूनम ने अब एक कार्यक्रम के दौरान रिवीलिंग ड्रेस पहनकर सनसनी मचा दी है। गौर हो कि पूनम पांडे की डेब्यू मूवी `नशा` जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है और कई उत्तेजक पोज पूनम पहले ही जारी कर धमाका कर चुकी हैं। हाल में फिल्म का एक बाथरूम सीन इंटरनेट पर लीक किया गया था, जिसकी काफी आलोचना भी हुई थी।
पूनम इन दिनों फिल्म की प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म प्रमोशन के लिए पूनम बीते दिनों दिल्ली स्थित पार्क होटल में थी। इस दौरान पूनम के साथ फिल्म एक्टर शिवम भी थे। आपत्तिजनक फोटोशूट और उत्तेजक वीडियो से सनसनी मचाने वाली पूनम प्रमोशनल इवेंट में भी रिवीलिंग ड्रेस पहनकर आ गई।
पूनम की नजदीक से जानने वालों को मालूम है कि उनके लिए इस तरह की ड्रेसेज पहनना कोई बड़ी बात नहीं है। वह अक्सर इस तरह के ड्रेस पहनकर सामने आती हैं। हम तो यही कहेंगे कि यह भी फिल्म को पब्लिीसिटी दिलवाने का ही एक हिस्सा है।
First Published: Monday, July 22, 2013, 14:11