Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 19:58

मुंबई : विवादों की मल्लिका पूनम पांडे ने बॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म `नशा` के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। पूनम ने इस फिल्म के लिए पहला सीन बेडरूम का दिया।
जिस्म के फेमस डायरेक्टर अमित सक्सेना फिल्म `नशा` के लिए प्रचार अभियान चलाएंगे।
21 वर्षीय पूनम पांडे ने ट्विटर पर लिखा, सुना है, फिल्म में काम पाने के लिए पहले बेड पर जाना होता है। मैंने अपनी पहली फिल्म के लिए मुहूत शॉट बेड पर दिया।
पूनम पांडे टीम इंडिया के सामने न्यूड होने की घोषणा की थी। पूनम ने कहा था कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत जाती है तो मैं न्यूड हो जाउंगी। हालांकि पूनम ने ऐसा नहीं किया।
बाद में पूनम पांडे ने कहा कि अगर शाहरूख खान की कोलकाता नाइटराइडर्स टीम आईपीएल-5 की विजेता बनेगी तो वह न्यूड हो जाएगी। इस बार पूनम ने अपने वादे को पूरा किया था और ट्विटर पर न्यूड फोटा डाली थी।
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 19:58