पूनम पांडे फिल्म `नशा` के पोस्टर के लिए हुई न्यूड---Poonam Pandey strips down for new poster of `Nasha`

पूनम पांडे फिल्म `नशा` के पोस्टर के लिए हुई न्यूड

पूनम पांडे फिल्म `नशा` के पोस्टर के लिए हुई न्यूडज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: पर्दे पर और पर्दे के पीछे अपने बोल्ड अंदाज से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री पूनम पांडे ने एक बार फिर अपने फैंस के लिए धमाका किया है। पूनम ने अपनी आने वाली फिल्म `नाशा` के नए पोस्टर के लिए न्यूड फोटो शूट करवाया है।

फैंस को समर्पित इस पोस्टर में पूनम न्यूड खड़ी हुई नजर आ रही है केवल उसने गुप्तांग को ढ़क रखा है। फिल्म का यह सेक्सी पोस्टर काफी चर्चा में है। इस पोस्टर को देखकर फैंस दंग रह जाएंगे। वैसे यह पहली बार नहीं जब पूनम का सेक्सी पोस्टर देखने को मिलेगा। इससे पहले भी इसी फिल्म के पोस्टर जारी किए गए जिसमें वह काफी सेक्सी नजर आ रही थी। इस फिल्म से पूनम ने बॉलीवुड में इंट्री की है।

फिल्म `नशा` की पूरी कहानी उस 18 साल से लड़के के इर्दगिर्द घूमती है जो 25 साल की महिला से प्यार करने लगता है। लेकिन महिला उससे प्यार नहीं करती और ना ही इस ओर ध्यान देती है पर धीरे-धीरे उसका आकर्षण जुनून में बदल जाता है।

First Published: Saturday, June 15, 2013, 14:26

comments powered by Disqus