Last Updated: Sunday, October 7, 2012, 10:35

ज़ी न्यूज ब्यूरो
एक समय में बॉलीवुड को अपने अभिनय और खूबसूरती से झुमाने वाली अदाकारा श्रीदेवी 15 साल के बाद सिने पर्दे पर अवतरित हुई और उन्होंने सही मायने में दमदार वापसी की है। ज्यादातर यह देखा गया है कि जिन अदाकाराओं ने फिल्मी पर्दे पर वापसी की है तो उनकी वापसी बड़े ही फीके तरीके से हुई है। लेकिन श्रीदेवी ने जिस अंदाज में 15 साल के बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी की है उससे यह देखकर कतई नहीं लगता है कि उन्होंने अभिनय की दुनिया को 15 साल पहले अलविदा कह दिया था। उनका अभिनय कमाल का है जो हर पल आपको बांधे रखता है।
`जुदाई` की रिलीज़ के बाद श्रीदेवी इस फिल्म से 15 साल बाद परदे पर वापसी की हैं। जिस तरीके से उन्होंने फिल्म में अभिनय किया है उससे लगता ही नहीं कि फिल्मी पर्दे से वह 15 साल तक अछूती रही है।इस फिल्म को निर्देशक आर बाल्की की पत्नी गौरी शिंदे ने डायरेक्ट की है।
फिल्म की कहानी कुछ यूं है जो महाराष्ट्र की एक मध्यम वर्गीय परिवार की इर्दगिर्द घूमती है। शशि गोडबोले (श्रीदेवी) लड्डू बनाकर अपना शौक पूरा करती है और अपना पाकेट खर्च भी निकालती है, हालांकि उसे आर्थिक रूप से कोई कमी नहीं है लेकिन लड्डू बनाना उसे काफी अच्छा लगता है। शशि पूरी तरह से भारतीय रंग में रंगी है लेकिन उसको अकसर एक कमी खलती है उसे अंग्रेजी नहीं आती है।
इस वजह से उसके बच्चेह और पति उससे दूर होते जाते हैं और उसकी इज्जत नहीं करते। इन सबके बीच शशि को एक महीने अकेले रहने का मौका मिलता है। और यही बातें फिल्म में देखने पर आपको मजा आएगा। अंग्रेजी ना आने और सीखने के बीच की दिक्कतों को बेहद शानदार तरीके से फिल्माया गया है जो वास्तविकता के बेहद करीब नजर आता है।
फिल्म यह भी सिखाती है कि अगर इंसान कुछ भी करने की ठान ले तो वह कुछ भी कर सकता है।
अभियन की बात करें तो श्रीदेवी का कोई जवाब नहीं। एक मध्यम वर्ग की महिला के तौर पर उन्होंने शानदार अभिनय किया है। श्रीदेवी को देखकर एक पल के लिए भी यह नहीं लगता कि वो बीते कई बरसों से फिल्मों से दूर हैं और दोबारा से कम बैक किया है। लेकिन उनके चरित्र और फिल्म की थीम को निखारने में आदिल हुसैन और अन्य कलाकारों ने भी खासी मेहनत की है।
फिल्म की निर्देशक गौरी शिंदे ने इस फिल्म का निर्देशन कर बॉलीवुड में डेब्यू किया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि उनका निर्देशन वाकई काबिले तारीफ है। गौरी ने अच्छी स्क्रिप्ट पर ऐसी पावरफुल फिल्म बनाई है, जो एक खास क्लास की कसौटी पर फिट बैठती है।
आप एक सीधी-सादी और पारिवारिक फिल्म देखना चाहते हैं तो भी यह फिल्म देखी जा सकती है। आपको अच्छी कहानी के साथ-साथ एक अच्छे मैसेज वाली फिल्में पसंद हैं तो भी `इंगलिश विंगलिश` देखी जा सकती है। लेकिन यह बात ही है कि मसाला टाइप और मनोरंजन के लिए फिल्म देखने वालों के लिए फिल्म का मजा कम हो सकता है। कुल मिलाकर यह फिल्म पूरे परिवार के साथ देखी जा सकती है। फिल्म की शूटिंग ज्यादातर अमेरिका में की गई है और ये फिल्म सिर्फ 60 दिनों में पूरी हुई है।
First Published: Friday, October 5, 2012, 16:32