पूर्व मिस यूनीवर्स ने तिहाड़ का भ्रमण किया

पूर्व मिस यूनीवर्स ने तिहाड़ का भ्रमण किया

पूर्व मिस यूनीवर्स ने तिहाड़ का भ्रमण कियानई दिल्ली : पूर्व मिस यूनीवर्स ओलिविया फ्रांसेस कूल्पो तिहाड़ जेल का भ्रमण किया और उन्होंने यह कहते हुए जेल के हरित अभियान की सराहना की कि अगले साल तिहाड़ कितना अतुल्य दिखेगा मैं बस कल्पना कर सकती हूं।

तिहाड़ की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि उन्होने सेंट्रल जेल नंबर दो को भ्रमण किया और वहां दो घंटे तक रूकीं। उस दौरान महानिदेशक (जेल) विमला मेहरा ने उन्हें जेल फैक्ट्री के कामकाज तथा कैदियों द्वारा बनाए गए उत्पादों के बारे में बताया।

उन्होंने आंगुतक पुस्तिका में लिखा आपका काम सुंदर भविष्य की बोज बो रहा है और आपने जो किया है, उसके लिए आपको धन्यवाद। अगले साल तिहाड़ कितना अतुल्य दिखेगा मैं बस कल्पना कर सकती हूं। उनके साथ डिजाइनर संजना जॉन भी थी।

ओलिविया बालिका शिशु, महिला सशिक्तकरण और एड्स जागरूकता जैसे विषयों के संवर्धन के लिए 10 दिन की भारत यात्रा पर हैं। इक्कीस वर्षीय ओलिविया पिछले साल मिस यूनीवर्स का खिताब जीता था। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 30, 2013, 23:15

comments powered by Disqus