पेरिस ने भिखारी को दिए 100 डॉलर - Zee News हिंदी

पेरिस ने भिखारी को दिए 100 डॉलर

मुंबईः हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा पेरिस हिल्टन तीन दिन से भारत की यात्रा पर हैं . वे भारत यात्रा से इतना खुश हैं कि मुंबई में उन्होंने एक भिखारी को 100 डॉलर दे दिए.

पेरिस अपनी कार में बैठकर रविवार दोपहर जुहू में घूम रही थीं. तभी हाथ में अपने बच्चे को लिए एक भिखारी ने पैसे के लिए कार की खिड़की को खटखटाया.  उन्होंने (पेरिस) भिखारी को 100 डॉलर दे दिए. यह वाकया उस वक्त हुआ जब वह अपने प्रशंसकों से मिलने के लिए शॉपर्स स्टॉप जा रही थीं.

पैरिस 24 से 27 सितंबर तक मुंबई में रहेंगी.  वह अपने हैंडबैग और एक्सेसरीज लाइन को लांच करने के लिए मुंबई आई हैं.

First Published: Monday, September 26, 2011, 20:20

comments powered by Disqus