Last Updated: Friday, December 2, 2011, 08:05
लंदन : मशहूर गायक क्रिस मार्टिन का कहना है कि उनकी अदाकारा पत्नी गीनीथ पेल्ट्रो ने उन्हें प्रसिद्धि के अहसास से रोका। ‘फीमेल फर्स्ट’ के मुताबिक, 34 वर्षीय मार्टिन के पेल्ट्रो से दो बच्चे भी हैं।
उनका कहना है कि दुनिया के सबसे बड़े बैंड का हिस्सा होने और ऑस्कर विजेता अभिनेत्री पत्नी की भारी कामयाबी ने भी उन्हें प्रसिद्धि का गुमान नहीं होने दिया। मार्टिन का कहना है कि जब उन्हें लगा कि उनसे भी ज्यादा मशहूर उनकी पत्नी हैं, तो फिर इस बारे में उन्हें दोबारा कोई अहसास नहीं हुआ।
मशहूर गायक का मानना है कि वह अपने ग्रुप की शोहरत से बहुत ज्यादा खुशफहमी नहीं पालते हैं, बल्कि उन लोगों के बारे में ज्यादा सोचते हैं जो उनके ग्रुप को पसंद नहीं करते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 2, 2011, 13:35