पॉप सिंगर शकीरा की ऑनलाइन गोदभराई

पॉप सिंगर शकीरा की ऑनलाइन गोदभराई

पॉप सिंगर शकीरा की ऑनलाइन गोदभराईलास एंजिल्स : फुटबॉल खिलाड़ी गेरार्ड पिक के पहले बच्चे की मां बनने वाली पॉप गायिका शकीरा ने ऑनलाइन गोदभराई शुरु करते हुए अपने प्रशंसकों से अनुरोध किया है कि वे यूनीसेफ का साथ देकर उनके बच्चे का मान बढ़ाएं। शकीरा यूनिसेफ की गुडविल एम्बेस्डर हैं और उन्होंने विश्व के कुछ गरीब बच्चों के लिए उपहार खरीदने का निवेदन किया है।

एक वेबसाइट के मुताबिक शकीरा ओर गेरार्ड ने ट्विटर पर जारी एक संयुक्त बयान में लिखा, ‘मेरे प्यारे साथियों, अपने पहले बच्चे का होना हमारे लिए अद्भुत समय है। इसलिए हम आपको अपनी गोदभराई पर आमंत्रित करते हैं। हमारे बच्चे को उपहार देने की जगह हम आपसे यूनिसेफ द्वारा विश्व भर के सुविधाविहीन बच्चों के स्वस्थ जीवन की शुरुआत के लिए किए जा रहे काम में सहयोग देकर हमारे बच्चे का मान बढ़ाने का अनुरोध कर रहे हैं। यह हमारे लिए बहुत मायने रखेगा।‘ इस ऑनलाइन गोदभराई की शुरुआत 15 जनवरी को हुई है।

First Published: Thursday, January 17, 2013, 15:59

comments powered by Disqus