Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 19:08

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : कनाडाई मूल की भारतीय अभिनेत्री एवं मशहूर पॉर्न स्टार सनी लियोन अक्सर अपने सनसनीखेज कारनामों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। कभी बोल्ड पोज, नग्न सीन, सनसनीखेज ट्वीट आदि। बॉलीवुड में फिल्म जिस्म 2 के बाद से सनी लियोन के सपनों को जैसे पंख लग गए हों। अब ऐसा लग रहा है कि सनी अपने पॉर्न स्टार इमेज से ऊब चुकी हैं और इस तमगे से छुटकारा पाना चाहती हैं।
दरअसल, मशहूर निर्माता-निर्देशक देवांग ढोलकिया के अनुसार, पोर्न फिल्मों की स्टार रह चुकीं सनी लियोन एक अच्छी अभिनेत्री भी हैं। देवांग ने कहा कि वह सनी के साथ फिल्म `टीना और लोलो` बना रहे हैं। उनके अनुसार, सनी लियोन इस फिल्म में अंग प्रदर्शन यानी देह नहीं दिखाएंगी। इस फिल्म में उनका एक्शन अवतार दिखेगा। इससे तो यही साबित होता है कि सनी अब पूरी तरह पॉर्न स्टार की इमेज से छुटकारा पाना चाहती हैं, ताकि बॉलीवुड में उन्हें गंभीरता से लिया जाए।
निर्देशक देवांग के अनुसार, सनी को अभी तक उचित अवसर ही नहीं मिला है। अब वह अपनी फिल्म में सनी को जिस तरह पेश करेंगे, उसके बाद सनी को लेकर लोगों का भ्रम टूट जाएगा।
हालांकि सनी लियोन को अब तक बॉलीवुड की फिल्मों में कोई खास सफलता नहीं मिली है। सिर्फ नग्न देह, बोल्ड सीन के चलते ही वह अभी तक लोकप्रियता हासिल की हैं। उनकी निरंतर कोशिश रहती है कि सुर्खियों में बनी रहें। सनी इस समय एकता कपूर की फिल्म रागिनी एमएमएस-2 में काम कर रही हैं और इसमें काफी व्यस्त हैं।
बीते दिनों सनी लियोन ने ट्विटर लिखा कि रेप कोई अपराध नहीं, बल्कि यह एक सरप्राइज सेक्स है। इस बयान पर जब हंगामा हुआ तो सनी ने उसे डिलीट कर दिया। इसके बाद ऐसे किसी बयान से वह मुकर गईं। लेकिन उनके फालोअर्स का संदेश उनके वॉल पर मौजूद था।
इसके बाद सनी ने अपने फॉलोअर्स को धमकाया कि अगर वे उनका रेप को सरप्राइज सेक्स बताने संबंधी बयान नहीं हटाया तो उन्हें ब्लॉक कर दिया जाएगा। विवादों के साथ सनी का यह कोई नया नाता नहीं है।
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 17:34