Last Updated: Saturday, September 24, 2011, 17:19
मुंबई : तीन दिनों के दौरे पर शनिवार को मुंबई पहुंचीं हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने भारत को आध्यात्मिक और जादुई देश करार दिया. यह उनकी पहली भारत यात्रा है और वह भारत में हैंडबैग और अन्य सामग्री की श्रृंखला पेश करेंगी. उन्होंने भारत को एक असाधारण बाजार कहा.
गुलाबी रंग के परिधान में हिल्टन शनिवार सुबह चार बजे के करीब तुर्की एयरलाइन्स की उड़ान से छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डे पहुंची. फोटो के लिए पोज देते वक्त उन्होंने ‘नमस्ते इंडिया’ कहने की अपनी शैली से लोगों का मन मोह लिया.
पेरिस हिल्टन ने भारत आने पर किए गए स्वागत पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं एक राजकुमारी की तरह महसूस कर रही हूं.’ भारतीय कंपनी ब्रांड कॉन्सेप्ट के साथ पेरिस हिल्टन एंटरटेनमेंट ने एक समझौता किया है, जिसके तहत भारत में पेरिस के हैंडबैग और अन्य सामग्री की श्रृंखला बेची जाएगी. भारत ऐसा 36वां देश होगा जहां पर हिल्टन की श्रृंखला पेश की जाएगी. बाद में 30 वर्षीय पेरिस सर्दी के मौसम की सामग्रियों का अनावरण करेंगी. अमेरिका की रहने वाली पेरिस हिल्टन 27 सितंबर तक भारत में रहेंगी.
(एजेंसी)
First Published: Sunday, September 25, 2011, 11:04