पौल्टर संग चुंबन सीन में जेनिफर को लगा डर

पौल्टर संग चुंबन सीन में जेनिफर को लगा डर

पौल्टर संग चुंबन सीन में जेनिफर को लगा डरलॉस एंजिलिस : ‘वी आर द मिलर्स’ फिल्म की शूटिंग के दौरान 20 वर्षीय सह अभिनेता विल पौल्टर का चुंबन लेने का सीन जब आया तो हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन काफी घबरा गयी थी। यूएस मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, 44 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया कि वह इस दृश्य को लेकर बहुत घबरायी हुई थीं।

उन्होंने कहा ‘यह काफी परेशान करने वाला था। वह बहुत छोटा कम उम्र का है। मैंने सोचा कि यह सही नहीं है। हालांकि यह केवल एक चुंबन था।’ इस फिल्म का निर्देशन रॉसन मार्शाल थुरबेर ने किया है। फिल्म में जेसन सुडैकिस और एम्मा रॉबर्ट्स भी नजर आने वाले हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 11, 2013, 12:07

comments powered by Disqus