प्यारा था महारानी संग काम करना : क्रेग

प्यारा था महारानी संग काम करना : क्रेग

लंदन : अभिनेता डेनियल क्रेग कहते हैं कि उनका ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के साथ काम करना बहुत प्यारा रहा। क्रेग ने लंदन ओलम्पिक्स के शुभारंभ समारोह के लिए महारानी के साथ एक दृश्य फिल्माया था। उन्होंने कहा कि महारानी संग काम करना अद्भुत रहा और वह अवास्तविक सा प्रतीत हो रहा था।

एक वेबसाइट मुताबिक क्रेग ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छा काम किया। मुझे लगता है कि उन्होंने अद्भुत काम किया। मैं डैनी बॉयल का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं उन्होंने शुभारम्भ समारोह के लिए अच्छा काम किया। मुझे उस समारोह का छोटा सा हिस्सा बनने का गर्व है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 24, 2012, 10:58

comments powered by Disqus