प्राण फिर से अस्पताल में भर्ती

प्राण फिर से अस्पताल में भर्ती

प्राण फिर से अस्पताल में भर्तीमुंबई : मशहूर अभिनेता प्राण महज एक महीने बाद ही फिर से अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। पिछले कुछ दिनों से बीमार प्राण को नवंबर महीने में अस्पताल से छुट्टी मिली थी। हालांकि उनके परिवार के लोगों ने उनके ठीक-ठाक होने का दावा किया है, फिर भी परिवार के करीबी लोगों ने प्राण के स्वास्थ्य को लेकर आशाजनक नजर नहीं आ रहे।

एक सहयोगी ने कहा कि वे संकट में हैं। प्राण साहब एक योद्धा हैं। लेकिन, कोई भी बुढ़ापे में एक निश्चित समय के बाद नहीं लड़ सकता। अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती अपनी सास और पिता के बीच झूल रही प्राण की बेटी पिंकी ने कहा कि वे (प्राण) बेहतर हैं। हालांकि उनसे हालचाल जानने के लिए आने वालों को अभी मिलने की इजाजत नहीं है।

इस बीच "जंजीर" का रिमेक बनाने वालों ने फिल्म में प्राण के निभाए शेर खान के चरित्र को मूल फिल्म के मुताबिक ही करने का फैसला लिया है। 39 साल पहले जंजीर में प्राण ने यादगार गाना यारी है इमान मेरा...पर्दे पर गाया था, जिसमें पाश्र्व स्वर मन्ना डे का था। इस गाने को दोबारा तैयार किया गया है। रिमेक में संजय दत्त ने शेर खान की भूमिका निभाई है।
अपूर्व लखिया की ‘जंजीर’ टीम के सूत्रों ने बताया कि हमने गाना नहीं लेने पर विचार किया था, क्योंकि इसमें कापीराइट संबंधी कई अड़चने हैं। लेकिन, अब हम गाने को किसी भी कीमत पर लेना चाहते हैं। "यारी है इमान मेरा" गाने के बगैर `जंजीर` का शेर खान अधूरा दिखेगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 30, 2012, 12:15

comments powered by Disqus