Last Updated: Sunday, February 5, 2012, 16:09

लंदन : फिल्म निर्माता स्टीफन एवान्स राजकुमारी डायना के जीवन पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं और वह इसके लिए हॉलीवुड की अदाकारा तलाश कर रहे हैं जो राजकुमारी की भूमिका निभाएगी।
मिरर ऑनलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार एवान्स की यह फिल्म उनके बॉडी गार्ड केन व्हार्फे की किताब ‘डायना: क्लोजली गार्डेड सिक्रेट’ पर आधारित होगी।
एवान्स ने कहा कि वह अपनी फिल्म में राजकुमारी डायना की जीवन के करीब 11 साल पर केन्द्रित करना चाहते हैं जब राजकुमार हैरी का जन्म हुआ था। वेल्स की राजकुमारी डायना की अगस्त 1997 में कार दुर्घटना में मौत हो गई थी।
वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक ईवांस का कहना है, हम उनके जीवन के करीब 11 वर्षो को फिल्मी पर्दे पर उतारेंगे और इसके लिए डायना के अंगरक्षक के दृष्टिकोण का इस्तेमाल किया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 16:26