प्रीति जिंटा को मिला अपना जूनियर संस्करण

प्रीति जिंटा को मिला अपना जूनियर संस्करण

प्रीति जिंटा को मिला अपना जूनियर संस्करणमुंबई : अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने आखिरकार एक कम उम्र की लड़की के रूप में अपना जूनियर संस्करण मिल ही गया। दरअसल यह लड़की उनके बैनर तले बन रही पहली फिल्म `इश्क इन पेरिस` में उनके बचपन की भूमिका निभाएगी।

प्रीति ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, `इश्क इन पेरिस` में मेरे बचपन के किरदार के लिए अपने बच्चों की तस्वीरें भेजने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

प्रीति (37) ने बीते माह चार से सात वर्ष की ऐसी लड़की खोजने के लिए ट्विटर का सहारा लिया था, जिसके दाहिने गाल पर एक डिम्पल हो और वह फिल्म में उनके किरदार के बचपन को निभा सके। वैसे अभिनेत्री अपनी इस कोशिश में कामयाब हो ही गई। प्रेम सोनी निर्देशित `इश्क इन पेरिस` में अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 28, 2012, 15:29

comments powered by Disqus