Last Updated: Wednesday, May 1, 2013, 08:51

मुंबई : वरिष्ठ फिल्मकार महेश भट्ट ‘आशिकी 2’ की सफलता से काफी खुश हैं और उन्होंने इस श्रृंखला की तीसरी और चौथी फिल्म बनाने की संभावना से इंकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि प्रेम कहानियों का अंत नहीं होता है।
भट्ट ने 1990 में प्रदर्शित हुई हिट रोमांटिक फिल्म ‘आशिकी’ का निर्देशन किया था। उस फिल्म में राहुल राय और अनु अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उस फिल्म का गीत और संगीत काफी हिट रहा था।
‘आशिकी 2’ का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। गत शुक्रवार को प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने अब तक बॉक्स आफिस पर 24.50 करोड़ रूपये कमा लिए हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 1, 2013, 08:51