Last Updated: Friday, May 24, 2013, 15:58
ज़ी मीडिया ब्यूरोसोल्जर फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करनेवाली अदाकारा प्रीति जिंटा अब दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक बार फिर हाजिर है। आईपीएल में किंग्स एलेवन पंजाब की मालकिन को लंबे अंतराल के बाद यह फुर्सत मिली है कि वह फिल्मों के जरिए कमबैक करे। उनकी नई फिल्म पेरिस इन इश्क के टाइटल से ही यह साफ है कि यह फिल्म प्रेम के रंगों से सराबोर है। यह फिल्म एक औसत फिल्म है लेकिन मनोरंजन का फुल डोज मसाला इसमें नहीं है। यह कोशिश की गई है कि पेरिस के खूबसूरत लोकेशंस के बीच प्रेम के रंगों को पिरोया जाए लेकिन निर्देशक इसमें बहुत सफल नहीं रहे है। क्योंकि फिल्म की पटकथा उतनी दमदार नहीं है।
दो अजनबी आकाश (रेहान मलिक) और इश्क (प्रिटी जिंटा) की मुलाकात उस वक्त होती है जब वह रोम से पेरिस जा रहे होते हैं। दोनों पेरिस में एक शानदार शाम एक दूसरे के साथ बिताते हैं। फिर कुछ शर्तों के साथ दोनों अपने-अपने रास्ते पर चले जाते हैं। इश्क यानी प्रीति एक मजबूत इरादों वाली लड़की है जो बीते कल को लेकर अपने जीवन में आगे नहीं बढ़ती। लेकिन आकाश इश्क को भूल नहीं पाता। दोनों की प्रेम की नगरी पेरिस में फिर मुलाकात होती है और ...।
फिल्म को एक सहज पटकथा के अंदर ठीक से पिरोया गया है। लेकिन प्रीति ने इस फिल्म में दर्शकों को निराश किया है। जितनी बेहतर अदाकारी के लिए वह जानी जाती हैं वैसा इस फिल्म में नहीं दिखा है। फिल्म के ज्यादातर हिस्सों में वह महज शो-पीस बनकर रह गई है।
अभिनेता रेहान मलिक की यह पहली फिल्म है लेकिन सींस के दौरान हावभाव को ला पाने में नाकाम रहे है। फिल्म में छोटा सा कैमियो सलमान खान भी कर रहे हैं। इस पूरे साल में उनकी एक झलक के लिए तरस रहे फैंस के लिए फिल्म देखने की यह भी एक वजह है।
‘इश्क इन पेरिस’ को बड़ी खूबसूरती से फिल्माया गया है । कई शानदार दृश्य देखने मिलते हैं जिन्हें देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म के लुक और फील को ज्यादा महत्व दिया गया है।
फिल्म में संगीत का पहलू भी ठीक ही कहा जा सकता है। सुनिधि चौहान, श्रेया घोषाल और सोनू निगम के गाये गीत फिल्म में चार चांद लगा रहे है। जहां तक फिल्म देखने की बात है तो एक बार फिल्म देखी जा सकती है। गुड फील की यह स्टोरी लव की फील पेरिस में कराती है जो दर्शकों के लिए विदेशी सैर के साथ प्रेम के रंगों में रंगने की कहानी को देखना भी है।
First Published: Friday, May 24, 2013, 13:57