Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 08:39

लंदन : खबर है कि सुपर मॉडल केट मॉस अपने 40 वें जन्मदिन के मौके पर प्लेबॉय मैग्जीन के लिए अपने हुस्न को बेपर्दा करने जा रही हैं। कहा जा रहा है कि ह्यूज हेफनर की पत्रिका के लिए दिलकश मॉडल केट मॉस टॉपलेस तस्वीर खिचवाएंगी। इसके लिए महीनों से प्रयास जारी थे और अब उनके केशसज्जा विशेषज्ञ ओरिबे कनलेस ने इस खबर की पुष्टि की है।
मॉस की यह टॉपलेस तस्वीर प्लेबॉय पत्रिका के 60 साल पूरा होने के मौके पर जनवरी 2014 के अंक में प्रकाशित होंगी। खबरों के मुताबिक, केट मॉस नेकलाकार चेक क्लोज से पत्रिका की इमेज के मुताबिक अपनी एक विशेष तस्वीर तैयार करने के लिए कहा है। उनकी यह तस्वीर प्रख्यात फैशन फोटोग्राफर मेर्ट एलैस और मरकज पिगोट खींचेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 20, 2013, 08:39