'प्लेब्वॉय' में नजर आएंगी लिंडसे - Zee News हिंदी

'प्लेब्वॉय' में नजर आएंगी लिंडसे

लंदन : परेशानियों से घिरी अदाकारा लिंडसे लोहान प्लेब्वॉय पत्रिका के लिए फिर से फोटो खिंचवाएंगी क्योंकि पत्रिका के अधिकारी निर्वस्त्र तस्वीरों के लिए नया थीम चाहते हैं ।

 

 

फीमेलफर्स्ट के अनुसार ऐसी खबरें हैं कि 25 वर्षीय इस अदाकारा को पुरुषों की मशहूर पत्रिका में निर्वस्त्र तस्वीरें देने के लिए करीब 10 लाख अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया गया है लेकिन उन्हें कैमरों के सामने फिर से निर्वस्त्र होना पड़ेगा।

 

फोटो शूट का यह दूसरा दौर 10 नवम्बर को होगा और लोहान जनवरी के प्रकाशन में आवरण पृष्ठ पर दिखाई देंगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 6, 2011, 09:18

comments powered by Disqus