Last Updated: Friday, June 8, 2012, 20:55
मुंबई : भले ही `शीरीं फरहाद की तो निकल पड़ी` नृत्य निर्देशक फराह खान की अभिनेत्री के तौर पर पहली है, लेकिन फिल्म में उनके सह-अभिनेता बोमन इरानी उनके अभिनय कौशल से खासे प्रभावित हैं।
बोमन ने बताया कि फराह बहुत घरबाए हुए इंसान के रूप में आई। लेकिन उनकी प्रस्तुति बहुत शानदार है और वह पानी में एक मछली के समान हैं। `शीरीं फरहाद की तो निकल पड़ी` बेला भंसाली के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है और यह 24 अगस्त को प्रदर्शित होगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 8, 2012, 20:55