Last Updated: Saturday, December 1, 2012, 12:14

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: दबंग फेम गर्ल बॉलीवुड सोनाक्षी सिन्हा को अपने फिगर पर नाज है। वह मीडिया में इस बात को कई बार कह चुकी है कि मैं अपने वजन को घटाने की कोई कोशिश नहीं करनेवाली। लेकिन अब ऐसा लगता है कि उनका भारी वजन शानदार विज्ञापनों के लिए उनकी राह का कांटा बनता जा रहा है। खबर है कि उन्हें भारी भरकम वजन की वजह से विज्ञापन को छोड़ना पड़ा है।
अखबार मुंबई मिरर के हवाले से यह खबर छपी है कि सोनाक्षी सिन्हा को दो विकल्प दिए गए। या तो वह अपना वजन घटा लें या फिर एड डील छोड़ दे। दबंग फेम गर्ल ने यहां भी दबंगई दिखाते हुए अपने वजन को घटाने की बजाय लुभावने और बड़े ब्रांड के एड डील को छोड़ना ही बेहतर समझा। दरअसल विज्ञापन के लिए जो ब्रांड ने सोनाक्षी को लेना चाहते थे, वह चाहते थे कि सोनाक्षी वर्कआउट कर कुछ इंच तक अपना वजन कम कर लें।
खबर यह भी है कि सोनाक्षी से इंकार के बाद बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल दीपिका पादुकोण के खाते में यह विज्ञापन चला गया है। हालांकि अमुक ब्रांड ने इस मसले पर अंतिम निर्णय के होने तक कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।
First Published: Friday, November 30, 2012, 18:27