फिर एक साथ दिखेंगे अजय और करीना| Kareena Kapoor

फिर एक साथ दिखेंगे अजय और करीना

फिर एक साथ दिखेंगे अजय और करीनाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : ‘ओमकारा’ और ‘गोलमाल रिटर्न्स’ जैसी सफल दे चुके करीना कपूर और अजय देवगन एक साथ फिर फिल्म में नजर आएंगे। हालांकि दोनों कलाकार प्रकाश झा की फिल्म ‘सत्याग्रह’ में भी दिखेंगे। बताया जाता है कि करीना और अजय फैशन डिजायनर सबीना खान की फिल्म में एक साथ दिखेंगे।

एक समाचार पत्र के मुताबिक खान अजय और करीना को अपने आने वाली फिल्म में लेना चाहती हैं। चर्चा यह भी है कि इस फिल्म का सह-निर्माण संजय लीला भंसाली करेंगे।

एक सूत्र ने बताया, ‘सबीना अपनी फिल्म के लिए अजय देवगन से बातचीत कर रही हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और यह फिल्म 2014 की शुरुआत में फ्लोर पर आ जाएगी।’

खान जो करीना की अच्छी मित्र हैं, पहले ही इस फिल्म के लिए उनसे बात कर चुकी हैं और करीना ने इस फिल्म के लिए हां कर दिया है।

First Published: Monday, May 13, 2013, 22:48

comments powered by Disqus