फिर करीब हो गए रणबीर और कैटरीना ! - Zee News हिंदी

फिर करीब हो गए रणबीर और कैटरीना !

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ एक बार फिर से एक दूसरे के करीब आ गए हैं। काफी पहले अलग हो गए इस खूबसूरत जोड़े को एक बार फिर से एक साथ देखा गया है।

 

हालांकि रणबीर कपूर के बारे में यह कहा जा रहा था अपनी फिल्म रॉकस्टार के दौरान फिल्म की अदाकारा नरगिस फाकरी के काफी करीब आ चुके हैं। स्विमसूट में मॉडलिंग कर चुकी बिंदास मॉडल नरगिस फाकरी कई बार कपूर फैमिली की निजी पार्टियों में देखी गई। जिसके बाद से यह कहा जाने लगा कि रणबीर और नरगिस में प्यार की खिचड़ी पक गई है।

 

रणबीर और कैटरीना के प्रेम कहानी की शुरुआत फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी से शुरू हुई थी। फिल्म भी हिट हुई थी और उसके बाद इस जोड़ी को भी हिट बताया गया। कहा यहां तक जाने लगा कि दोनों जल्दी ही शादी कर सकते है। प्रकाश झा की राजनीति फिल्म में भी दोनों ने साथ-साथ काम किया। लेकिन रणबीर की जिंदगी में नरगिस फाकरी के आते ही यह रिश्ता परवान नहीं चढ़ पाया और कैटरीना कैफ ने इस रिश्ते से खुद को अलग कर लिया।

 

लेकिन अब लगता है कि दोनों ने अपने रिश्ते की शुरुआत नए सिरे से करने की सोची है। तभी मकाउ में ज़ी सिने अवॉर्ड के दौरान दोनों को काफी वक्त तक एक दूसरे के साथ देखा गया। इसके बाद से यह माना जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के दोबारा से करीब आ चुके हैं और प्यार की गाड़ी दोबारा से चल पड़ी है।

First Published: Sunday, January 29, 2012, 10:04

comments powered by Disqus