Last Updated: Monday, September 26, 2011, 11:05
मुंबई. कुछ दिन पहले ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'बोल बच्चन' की शूटिंग के दौरान घायल हुए अभिनेता अभिषेक बच्चन एक बार फिर इस फिल्म के सेट पर जयपुर में चोटिल हो गए हैं. इस बार अभिषेक की अंगुली में फ्रैक्चर है. 35 वर्षीय अभिषेक को इसके पहले की चोट में छह टांके लगे थे.
ट्विटर के जरिए अभिषेक ने इस चोट की जानकारी दी . अभिषेक ने लिखा, ''मेरी अंगुली की हड्डी टूट गई है.'' इस बार शूटिंग के बाद होटल लौटते समय यह घटना घटी.
अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन को भी 'डिपार्टमेंट' फिल्म की शूटिंग के दौरान पसली में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था. अमिताभ मे भी ट्विटर पर लिखा, ''मेरे पसली के फ्रैक्चर को अभिषेक के अंगुली के फ्रैक्चर के रूप मे एक साथी मिल गया है.''
अमिताभ बच्चन को भी हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी. उन्होंने पहले भी ट्विटर के जरिए अभिषेक की चोट का जिक्र किया था.
(एजेंसी)
First Published: Monday, September 26, 2011, 16:35