फिर डॉन की प्रेमिका बनेंगी कंगना - Zee News हिंदी

फिर डॉन की प्रेमिका बनेंगी कंगना

मुंबई: कई फिल्मों में गैंगस्टर की प्रेमिका का किरदार निभाने वाली कंगना राणावत एक बार फिर ऐसा ही किरदार निभाने वाली हैं। आने वाली फिल्म शूटआउट एट वडाला में कंगना मान्या सुर्वे की प्रेमिका का किरदार निभायेंगी।

 

फिल्म में मान्या सुर्वे का किरदार जॉन अब्राहम निभा रहे हैं और उनकी प्रेमिका विद्या जोशी का किरदार कंगना निभायेंगी।

 

कंगना ने कहा, ‘ यह एक इत्तेफाक ही है कि मैंने कई फिल्मों में किसी डॉन की प्रेमिका का किरदार निभाया है। मैंने जानबूझकर इन फिल्मों को नहीं चुना है। इस फिल्म की कहानी लाजवाब थी। इसलिये मैं इसका हिस्सा बनना चाहती थी।’

 

अपनी पहली फिल्म ‘गैंग्स्टर’ में कंगना ने मुख्य किरदार निभा रहे शाइनी आहूजा की प्रेमिका का रोल निभाया था। इसके बाद उन्होंने मिलन लूथरिया की ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में भी हाजी मस्तान पर आधारित किरदार निभाने वाले अजय देवगन की प्रेमिका की भूमिका निभाई थी। संजय गुप्ता द्वारा बनाई जा रही यह फिल्म 1982 में हुये एक वास्तविक एनकाउंटर पर आधारित है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 1, 2012, 13:19

comments powered by Disqus