Last Updated: Friday, July 13, 2012, 09:57

लंदन : हॉलीवुड अभिनेत्री पेनेलोप क्रूज दूसरी बार मां बनने वाली हैं। क्रूज और उनके पति जेवियर बारडन का पहले से ही 17 महीने का बेटा लियोनाडरे है। एक वेबसाइट के मुताबिक क्रूज ने हाल में स्वीकारा कि वह एक गृहिणी की तरह घर में रहकर बच्चे की देखभाल में अपना समय बिता रही हैं। वह इसे दुनिया की सबसे अच्छी चीज मानती हैं।
क्रूज ने कहा कि मैं एक गृहिणी हूं और यह दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है। मैं खाना बनाना जानती हूं और मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि रोज ताजा खाना कैसे बनाया जाए। मैं सिर्फ समुद्री भोजन बनाती हूं जो मुझे पसंद है और उसेअच्छे से बनाना मेरे लिए महत्वपूर्ण है।
क्रूज ने यह भी स्वीकारा कि मां बनने से पूर्व वह थोड़ी परेशान थीं इसकी वजह यह थी कि वह हर एक चीज के प्रति चिंतित रहती थीं। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 09:57