फिर राजश्री के 'प्रेम' बनेंगे सलमान ! - Zee News हिंदी

फिर राजश्री के 'प्रेम' बनेंगे सलमान !

 

मुंबई: ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले निर्देशक सूरज बड़जात्या अपनी अगली फिल्म का निर्देशन करने की तैयारी कर रहे हैं और अपने लिए भाग्यशाली रहे अभिनेता सलमान खान के साथ फिर से काम करने की इच्छा जाहिर की है।

 

सूरज ने कहा, ‘मैं अपनी पटकथा लिख रहा हूं और जल्द ही शूटिंग शुरू होगी।’ सूरज ने ‘मैंने प्यार किया’-1989 के साथ निर्देशन के क्षेत्र में पदार्पण किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी बड़ी हिट रही थी। उन्होंने सलमान को लेकर 1994 में ‘हम आपके हैं कौन’ बनाई। यह फिल्म सर्वाधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक है। इसके बाद 1999 में ‘हम साथ-साथ हैं’ प्रदर्शित हुई। यह फिल्म भी हिट रही।

 

उनकी अगली दो फिल्मों ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ और ‘विवाह’ में सलमान मुख्य भूमिका में नहीं थे। ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ में हृतिक रोशन, करीना कपूर और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं रही थी। लेकिन उनकी अगली फिल्म ‘विवाह’ सफल रही थी। इसमें शाहिद कपूर और अमृता राव मुख्य भूमिका में थे।

 

उसके बाद से सूरज और सलमान ने कई वर्ष से साथ काम नहीं किया है। जब सूरज से पूछा गया कि क्या किसी परियोजना पर विचार चल रहा है तो उन्होंने कहा, ‘यह कहना जल्दबाजी होगी लेकिन उनके साथ एकबार फिर फिल्म बनाना मेरा सपना है।’ उन्होंने हाल में अपना नया टीवी सीरियल ‘झिलमिल सितारों का आंगन होगा’ लांच किया, जिसका 27 फरवरी से सहारा वन पर प्रसारण होगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 11, 2012, 20:04

comments powered by Disqus