Last Updated: Wednesday, September 12, 2012, 14:25

मुंबई: दबंग हीरो सलमान खान की फिल्म `एक था टाइगर` पर विवाद शुरू हो गया है। मुंबई पुलिस ने फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा, निर्देशक कबीर खान, समेत 4 लोगों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।
कहानी लेखक आनंद पांडा ने बांबे उच्चन्यायालय में एक याचिका दाखिल कर आरोप लगाया था कि उनकी कहानी को चुराकर यशराज फिल्म ने `एक था टाइगर` फिल्म बनाई है। पांडा ने बताया, 2011 में मैं अपनी कहानी को लेकर यशराज फिल्म के ऑफिस गया था और यह स्क्रिप्ट 50 दिनों तक उनके ऑफिस में रखी रही थी। इसके बाद कहानी की कॉपी मुझे लौटा दी गई।
आनंद ने लेखक संघ से भी शिकायत की थी। पुलिस उपायुक्त प्रताप दिघावकर ने बताया कि लेखक संघ ने कहा कि `एक था टाइगर` पांडा की कहानी से मिलता जुलता है। इसलिए हमने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। विस्तृत जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर लेखक संघ के सूत्रों का कहना है कि पांडा के पास ठोस सबूत है। उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए। फिल्म और उनकी कहानी में काफी समानत है। पांडा से कहानी की कॉपी देने को कहा गया था। गौरतलब है कि फिल्म की कहानी संयुक्ता और नीलेश ने संयुक्त रूप से लिखी है। एक था टाइगर 15 अगस्त को रिलीज हुई थी फिल्म ने अबतक रिकॉर्ड 190 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
First Published: Wednesday, September 12, 2012, 10:44