Last Updated: Monday, June 3, 2013, 19:13

मुंबई: आसिन एक कॉमेडी फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आ सकती हैं। इस फिल्म का निर्देशन ‘ओह माई गॉड’ के निर्देशक उमेश शुक्ला करेंगे। शुक्ला ने बताया कि हमने इस (फिल्म) के बारे में उससे बात की है, लेकिन यह अभी अपने शुरूआती चरण में है। कुछ भी अभी तय नहीं हुआ है। इससे पहले अभिषेक और आसिन रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म ‘बोल बच्चन’ में भाई-बहन की भूमिका निभा चुके हैं।
अगर सब कुछ सही रहता है तो इस बार ये दोनों एक जोड़ी के रूप में नजर आएंगे। शुक्ला ने कहा कि हम कहानी पर दोबारा काम कर रहे हैं। उसके हिसाब से ही हम चीजों को तय करेंगे। अभी तक हमने किसी अभिनेत्री को साइन नहीं किया है। शुक्ला के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म ‘ओह माई गॉड’ में परेश रावल ने एक नास्तिक की भूमिका निभाई थी जबकि अक्षय कुमार कृष्ण भगवान के आधुनिक अवतार के रूप में दिखे थे।
पिछले साल 28 सितंबर को प्रदर्शित हुई यह फिल्म धर्म पर एक व्यंग्यपूर्ण -हास्य-नाटक थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। इस बार भी अभिषेक अभिनीत इस फिल्म में कोई सामाजिक पहलू जरूर शामिल होगा लेकिन निर्देशक फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करना चाहते। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 3, 2013, 19:13