फिर साथ हैं टिंबरलेक-जेसिका बेल - Zee News हिंदी

फिर साथ हैं टिंबरलेक-जेसिका बेल



लॉस एंजिलिस : पॉप गायक जस्टिन टिंबरलेक और उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड जेसिका बेल का रोमांस एक पार्टी में साथ नजर आने के साथ ही फिर से परवान चढ़ रहा है।

 

पीपुल्स मैग्जीन की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च में दोनों के रास्ते अलग होने की खबरें आई थी लेकिन अगस्त में फिर से साथ समय गुजारने के कारण उनके रोमांस की अफवाहें उड़ी। इस हॉलीवुड जोड़ी ने अब तक अपने रिश्ते के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन टिंबरलेक के नए थ्रिलर ‘इन टाइम’ के प्रीमियर के बाद एक पार्टी में दोनों की नजदीकियां नजर आई।

 

एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार टिंबरलेक और जेसिका को चुंबन करते हुए देखा गया और अधिकतर मेहमानों के चले जाने के बाद भी वे साथ साथ रहे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 23, 2011, 10:12

comments powered by Disqus