Last Updated: Tuesday, April 9, 2013, 17:11
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: बॉलीवुड की खबरों पर यकीन करें तो अदाकार रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की दूरियां इन दिनों नजदीकिया में बदल गई है। खबर है कि दोनों को इन दिनों एक साथ देखा गया है जिसके बाद से यह चर्चा गर्म है कि दोनों में फिर से प्यार हो गया है। पहले भी रणबीर और कैटरीना के रोमांस की खबरें उनकी फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी में आई थी लेकिन यह प्यार कुछ देर तक ही परवान चढ़ा।
हाल ही में रणबीर और कैटरीना वैंकुअर एयरपोर्ट पर देखे गए। एक अवार्ड फंक्शन के बाद दोनों को यहां देखा गया जब कैटरीना को पिक करने के लिए रणबीर एयरपोर्ट की तरफ जाते देखे गये।
रणबीर के रोमांस की नायिकाओं की लंबी फेहरिस्त है जिसकी शुरुआत दीपिका पादुकोण से होती है। नरगिस फाकरी और अनुष्का शर्मा से भी रणबीर के रोमांस की खबरे आई थी। ये जवानी है दीवानी में रणबीर और दीपिका के रोमांस ने फिर जोर पकड़ा। ऐसी खबरें आई कि दोनों में फिर से प्यार हो गया। लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस रोमांस की चर्चा पर मुहर नहीं लगाई।
प्यार की इन खबरों के बीच अभी तक पुष्टि किसी ने भी नहीं की है जिसके यह पता चले कि रणबीर क्या सच में कैटरीना से रोमांस कर रहे हैं?
First Published: Tuesday, April 9, 2013, 16:22