फिल्मकार ऋत्विक घटक की पोती अदिति की मौत का राज गहराया

फिल्मकार ऋत्विक घटक की पोती अदिति की मौत का राज गहराया

फिल्मकार ऋत्विक घटक की पोती अदिति की मौत का राज गहराया कोलकाता: जानेमाने फिल्मकार ऋत्विक घटक की पोती अदिति घटक की मौत का रहस्य गहरा गया है। रविवार को शहर के एक अस्पताल में अदिति की मौत हो गयी थी ।

पुलिस ने कहा कि पिछले शुक्रवार को अदिति को बेहोशी की हालत में सोनारपुर में एक नहर के किनारे पाया गया था । बरामदगी से पहले अदिति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी । नहर के किनारे से बरामद किए जाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

शहर के एक कॉलेज में पहले साल की छात्रा अदिति को आखिरी बार शुक्रवार को देखा गया था । उस वक्त वह अपने ब्वॉयफ्रेंड और दो अन्य लड़कियों के साथ दक्षिण कोलकाता इलाके के एक इलाके में कार में देखी गयी थी ।

शुक्रवार की देर रात अदिति को नहर के किनारे बेहोशी की हालत में उसके दोस्तों ने देखा । उस वक्त उसका आधा शरीर भीगा हुआ था । बरामदगी के बाद अदिति को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

अदिति के परिजन ने उसके ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कराया है । पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद सोनारपुर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है ।

बहरहाल, तिलजला पुलिस थाने के सूत्रों ने दावा किया कि कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी और दो लड़कियां जख्मी भी हुई थीं । इसी घटना में बुरी तरह जख्मी हो जाने से अदिति की मौत हुई । (एजेंसी)

First Published: Monday, December 3, 2012, 09:56

comments powered by Disqus