Last Updated: Monday, December 3, 2012, 09:56

कोलकाता: जानेमाने फिल्मकार ऋत्विक घटक की पोती अदिति घटक की मौत का रहस्य गहरा गया है। रविवार को शहर के एक अस्पताल में अदिति की मौत हो गयी थी ।
पुलिस ने कहा कि पिछले शुक्रवार को अदिति को बेहोशी की हालत में सोनारपुर में एक नहर के किनारे पाया गया था । बरामदगी से पहले अदिति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी । नहर के किनारे से बरामद किए जाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
शहर के एक कॉलेज में पहले साल की छात्रा अदिति को आखिरी बार शुक्रवार को देखा गया था । उस वक्त वह अपने ब्वॉयफ्रेंड और दो अन्य लड़कियों के साथ दक्षिण कोलकाता इलाके के एक इलाके में कार में देखी गयी थी ।
शुक्रवार की देर रात अदिति को नहर के किनारे बेहोशी की हालत में उसके दोस्तों ने देखा । उस वक्त उसका आधा शरीर भीगा हुआ था । बरामदगी के बाद अदिति को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
अदिति के परिजन ने उसके ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कराया है । पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद सोनारपुर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है ।
बहरहाल, तिलजला पुलिस थाने के सूत्रों ने दावा किया कि कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी और दो लड़कियां जख्मी भी हुई थीं । इसी घटना में बुरी तरह जख्मी हो जाने से अदिति की मौत हुई । (एजेंसी)
First Published: Monday, December 3, 2012, 09:56