फिल्मफेयर अवार्ड में छायी ‘बर्फी’, ‘कहानी’

फिल्मफेयर अवार्ड में छायी ‘बर्फी और ‘कहानी’

फिल्मफेयर अवार्ड में छायी ‘बर्फी और ‘कहानी’मुंबई : फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में इस साल मीठी ‘बर्फी’ और सस्पेंस से भरपूर ‘कहानी’ का जादू सिर चढकर बोला और उन्होंने जमकर पुरस्कार झटके ।

अनुराग बासु निर्देशित ‘बर्फी’ , सुजॉय घोष की ‘कहानी’ और जान अब्राहम की होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’ न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि उपनगर अंधेरी के यशराज फिल्म्स स्टुडियो में बीती रात आयोजित 58वें फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह में भी छाए रहे ।

सर्वश्रेष्ठ पाश्र्व संगीत और सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का पुरस्कार प्रीतम को फिल्म बर्फी के लिए मिला जबकि इसी फिल्म के रजत पोद्दार को सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन का पुरस्कार मिला ।

सर्वश्रेष्ठ अदाकारा की श्रेणी में विद्या बालन का जलवा एक बार फिर बरकरार रहा और उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अदाकारा का पुरस्कार मिला । सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब सुजॉय घोष को मिला जबकि संजय मौर्या और ऑलविन रेगो को सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन का पुरस्कार मिला ।

‘कहानी’ को दो बड़े पुरस्कार नम्रता राव ने सर्वश्रेष्ठ एडिंटिंग टाइटल में और सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी में सेतु ने दिलाए। ‘विक्की डोनर’ में डॉ. चड्डा के किरदार के लिए अन्नु कपूर को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला । (एजेंसी)

First Published: Monday, January 21, 2013, 12:24

comments powered by Disqus