फिल्मों की रेटिंग करना आसान नहीं: अमिताभ

फिल्मों की रेटिंग करना आसान नहीं: अमिताभ

फिल्मों की रेटिंग करना आसान नहीं: अमिताभ
मुंबई : हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि किसी भी फिल्म की रेटिंग करना या बाक्स ऑफिस पर उसके परिणाम का आकलन करना फिल्म आलोचकों के लिए आसान नहीं होता। फिल्मी पत्रिका में छपने वाले इन समालोचनाओं को अमिताभ काफी पसंद करते हैं।

फिल्म उद्योग में इन पत्रिकाओं के महत्व के बारे में अमिताभ बच्चन ने कहा कि आज का दिन फिल्म निर्माता और आम लोगों के लिए एक और उदाहरण है कि फिल्म व्यवसाय से जुड़ी खबरें हम लोगों के लिए कितनी मायने रखती हैं। मुझे पता है किसी के बारे में राय देना और उन्हें रेटिंग देना, कि कौन चलेगा और कौन नहीं, काफी मुश्किल काम होता है।

अमिताभ ने यह बात एक पत्रिका के अनावरण के मौके पर कही। बिगबी ने रविवार को इस पत्रिका के पहले संस्करण का अनावरण किया। अमिताभ ने कहा कि आप जो कुछ भी इस पत्रिका में लिखते हैं वह विश्वभर में अरबों लोगों के विचार को प्रभावित करता है। इसलिए, जो लोग ऐसे काम के लिए कदम बढ़ाना चाहते हैं, मैं उनकी प्रशंसा करता हूं क्योंकि मुझे पता है यह कितना मुश्किल है। मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं इस पत्रिका के साथ हैं। इस मौके पर अभिनेता संजय दत्त , अभिनेत्री जया प्रदा और प्राची देसाई मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 9, 2012, 14:31

comments powered by Disqus