'फिल्मों के प्रचार में अति ठीक नहीं' - Zee News हिंदी

'फिल्मों के प्रचार में अति ठीक नहीं'

मुंबई: गुजरे जमाने के बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती का मानना है कि फिल्मों का प्रचार जरूरी है लेकिन इसकी अति नहीं होनी चाहिए । मिथुन ने कहा ‘प्रचार की जरूरत तो है लेकिन यह ऐसा नहीं होना चाहिए कि दिमाग के उपर से गुजर जाए । लोगों को यह बताने की जरूरत है कि एक फिल्म रिलीज हो रही है ।’

 

उन्होंने कहा ‘हमारे समय में हम पचरें के जरिए कहा करते थे कि फलां फिल्म आ रही है और आज आप लोगों के माध्यम से चीजें तेज और आसान हो गयी हैं । मेरा मानना है कि हर चीज में अति नहीं करना चाहिए ।’

 

बॉलीवुड निर्देशक साजिद खान की फिल्म हाउसफुल 2 में मिथुन ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, बोमन ईरानी, अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, श्रेयस तलपड़े, असिन, जैकलिन फर्नांडीज, जरीन खान और शाजां पद्मसी के साथ अपने अभिनय के जलवे दिखाएंगे ।

हाउसफुल 2 में नए और अनुभवी, दोनों तरह के कलाकारों के साथ काम करने के अपने तजुर्बे की बाबत मिथुन ने कहा ‘‘मेरा मानना है कि युवा पीढ़ी के लोग उर्जावान होते हैं, मैं अधेड़ हूं, ऋषि, रणधीर जी पहले आए, इसके बाद मैं आया। पर इन सबके बीच हमने फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी मस्ती की । यह एक मजेदार फिल्म है ।’ गौरतलब है कि ‘हाउसफुल 2’ पांच अप्रैल को रिलीज होने वाली है ।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 29, 2012, 12:07

comments powered by Disqus