Last Updated: Sunday, October 14, 2012, 16:45

मुंबई : जानेमाने फिल्मकार महेश भट्ट की 19 वर्षीय बेटी आलिया भट्ट फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से फिल्मी दुनिया में प्रवेश कर रहीं हैं और उनका कहना है कि उनके लिए उम्र मायने नहीं रखती। आलिया ने कहा, कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने काफी कम उम्र में काम शुरू किया। मेरी बहन (पूजा भट्ट) ने 17 साल की उम्र में काम शुरू कर दिया था। इसलिए उम्र मायने नहीं रखती। करण जौहर की फिल्म से अभिनय की दुनिया में आ रहीं आलिया के मुताबिक वह हमेशा अदाकारा बनने का सपना देखती थीं। आलिया ने कहा, जब मैं बहुत छोटी थी तो मैंने अभिनेत्री बनने का फैसला किया था। यह सोचा समझा फैसला था। लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि कॉलेज खत्म होते ही मैं अभिनेत्री बन जाउंगी। उन्होंने कहा कि अभिनय के लिए उन्होंने कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिया है।
उन्होंने कहा, मुझे फिल्मों और अभिनय का कोई अनुभव नहीं है। मैंने कोई प्रशिक्षण नहीं लिया। इसलिए मेरे लिए पूरा अनुभव सीखने वाला रहा। मुझे तो अभिनय का ‘ए’ भी नहीं पता था। आलिया ने कहा, मैंने तय किया था कि मेरे पिता की फिल्म से शुरूआत नहीं करुंगी क्योंकि यह आसान रास्ता होता। इस फिल्म के लिए मुझे काम करना पड़ा जैसे वजन कम करना पड़ा, अपने आप को साबित करना पड़ा। मेरे साथ करीब 500 लड़कियों ने ऑडिशन दिया था। उन्होंने कहा, अगर मेरे पिता होते तो वह मेरे साथ अन्य किसी लड़की का ऑडिशन नहीं लेते। वह केवल मुझे फिल्म में शामिल कर लेते। मैं कठिन रास्ते से इसे सीखना चाहती थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 14, 2012, 16:45