Last Updated: Monday, August 27, 2012, 15:41
नई दिल्ली : वर्ष 2009 में बलात्कार के आरोपों के बाद चर्चा में आये अभिनेता शाइनी आहूजा ने कहा है कि जब वह सही महसूस करेंगे तब बालीवुड में वापसी करेंगे। अभिनेता को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया था जब उनकी नौकरानी ने उन पर बलात्कार का आरोप लगाया था।
शाइनी को बाद में सात साल जेल की सजा सुनाई गई । शाइनी इस समय जमानत पर हैं और उनकी अपील पर सुनवाई चल रही है। फिल्म ‘गैंगेस्टर’ में बेहतरीन भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने कहा कि वह चर्चा से दूर रह रहे हैं और कुछ समय के लिए नई परियोजनाएं हाथ में नहीं ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने इस जीवनशैली को चुना है। इससे पहले भी मैं ऐसा ही था लेकिन उस समय बहुत सारी फिल्में प्रदर्शित होती थी। एक बेटी के बाप शाइनी ने कहा कि बलात्कार की घटना ने उन्हें एक व्यक्ति के रूप में बदल कर रख दिया तथा मुझे और ज्यादा जमीन से जोड़ दिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 27, 2012, 15:41