Last Updated: Friday, July 27, 2012, 16:10

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म एक था टाइगर पर एक नया विवाद छिड़ गया है। फिल्म के बारे में एक पूर्व जासूस स्वर्गीय रवींद्र कौशिक के भांजे विक्रम वशिष्ठ ने दावा किया है कि फिल्म उनके मामा के जीवन पर आधारित है। विक्रम ने कहा है कि अगर फिल्म में उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया तो वह कोर्ट जाएंगे।
पूर्व जासूस स्वर्गीय रवींद्र कौशिक के भांजे विक्रम वशिष्ठ ने फिल्म की प्रॉडक्शन कंपनी को स्पेशल स्क्रीनिंग का लीगल नोटिस भेजा है। इस नोटिस की कॉपी सेंसर बोर्ड, प्रोड्यूसर्स गिल्ड और फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया को भी भेजी हैं।
मीडिया से बातचीत में विक्रम ने बताया कि उसके मामा रवींद्र कौशिक को रिसर्च ऐंड एनालीसिस विंग (रॉ) की ओर से सीक्रेट मिशन पर पाकिस्तान भेजा गया था। उनका कहना है कि एक था टाइगर के प्रोमो देखकर उन्हें लग रहा है कि इसमें उनके मामा की कहानी को ही फिल्माया गया है।
विक्रम के वकील माधव मित्रा ने बताया, फिल्म के प्रोमोज में दिखाया गया है कि भारत की रॉ और पाकिस्तान आईएसआई रोजाना एक-दूसरे से जंग लड रही हैं। यह फिल्म एक टाइगर नाम के रॉ जासूस की कहानी है। अगर विक्रम को लग रहा है कि यह उनके मामा की कहानी है, तो उन्हें फिल्म की रिलीज से पहले उसे देखने का पूरा अधिकार है।
कैटरीना और सलमान की यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।
First Published: Friday, July 27, 2012, 16:10