Last Updated: Monday, February 6, 2012, 11:09

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एजेंट विनोद’ भले ही अभी रिलीज नहीं हुई हो लेकिन इस कलाकार का कहना है कि वह इस फिल्म की श्रृंखला बनाने की योजना बना रहे हैं।
‘एजेंट विनोद’ के निर्माता सैफ हैं और वह इस फिल्म में अपनी प्रेमिका करीना कपूर के साथ अभिनय कर रहे हैं। अगर ‘एजेंट विनोद’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रहती है, तो सैफ ‘जेम्स बांड’ श्रृंखला की तरह इस फिल्म की भी श्रृंखला बनाएंगे।
इस बारे में पूछे जाने पर सैफ ने कहा कि ऐसी आशा करते हैं, अगर फिल्म अच्छा प्रदर्शन करती है और दर्शक इसे पसंद करते हैं। अगर यह फिल्म लोकप्रिय होती है तो हम इसकी श्रृंखला बनाने के बारे में सोचेंगे।
फिल्म ‘एजेंट विनोद’ 23 मार्च को बड़े पर्दे पर उतरेगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 17:06