Last Updated: Tuesday, September 24, 2013, 09:26

मुंबई: वर्ष 2012 में असफल फिल्म `डैन्जरस इश्क` से फिल्मोद्योग में वापसी करने वाली अभिनेत्री करिश्मा कपूर का फिलहाल कोई फिल्म करने का इरादा नहीं है। वैसे वह भविष्य में ऐसी किसी परियोजना पर काम करने से इनकार भी नहीं करती हैं। पर्दे पर अगली फिल्म परियोजना के बारे में पूछे जाने पर 39 वर्षीया करिश्मा ने कहा, "मैंने अब तक कुछ तय नहीं किया है। मैंने अपनी पुस्तक का विमोचन किया है और अलग-अलग चीजें करने का आनंद ले रही हूं। मैं, नई चीजें करना पसंद करती हूं।"
शनिवार को यहां ग्लोबॉयल इंडिया अवार्ड्स 2013 में करिश्मा ने संवाददाताओं को बताया कि मेरे बच्चे अभी भी काफी छोटे हैं, लेकिन वक्त का कुछ पता नहीं हैं। मैं, यकीनन कुछ करूंगी, लेकिन कब यह पता नहीं।
दो बच्चों की मां करिश्मा ने हाल में `माय यमी मम्मी गाइड` नाम से एक पुस्तक का विमोचन किया। यह किताब गर्भवती महिलाओं और नई-नई मां बनीं महिलाओं के लिए है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 24, 2013, 09:21